//

बिना मास्क वालों के पैर छू रहे सांसद ,किया मास्क लगाने का आग्रह

सांसद पूरे फ्रीगंज में पैदल चलकर लोगों से हाथ जोड़कर किया मास्क लगाने का आग्रह

उज्जैन। अनलॉक होते ही शहर में निकलने वाले कई लोग बिना मास्क के ही बाजार जा पहुँचे। सांसद अनिल फिरोजिया ने मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की जागरूकता को लेकर गुरुवार को उज्जैन फ्रीगंज की सड़कों को पैदल नाप दिया ।

सांसद फिरोजिया इस दौरान 2 घण्टे से अधिक समय तक पैदल घुम कर बिना मास्क के निकलने वाले लोगों से हाथ जोड़कर मास्क लगाने का अनुरोध करते नजर आए । इस दौरान सांसद फिरोजिया ने लोगों को अपने पास से मास्क भी उपलब्ध करवाए । उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया जगह-जगह गांव शहर मार्केट में घूम कर लोगों से वैक्सीनेशन लगवाने की अपील कर रहे हैं और लोगों के पैर तक पढ़ रहे हैं। सांसद अनिल फिरोजिया का कहना था कि हम जनप्रतिनिधि हैं और हमारा काम है लोगों को जागरूक करना और उनके जीवन की रक्षा करना इस हेतु आज फ्रीगंज क्षेत्र में मैंने लोगों से अपील की मास्क लगाए 2 गज की दूरी रखे सैनिटाइजर लगाएं और अपने और अपने परिवार का जीवन बचाएं इसके लिए हमें हाथ पेर जोड़ना पड़े वो भी हम करेंगे।