Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख ने कहा, ‘हिंदुत्व के उदय से लोगों की कलह की दुकान बंद हो जाएगी’

नागपुर: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दशहरे के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि देश में हिंदुओं को बांटने की कोशिशें चल रही हैं। इस तरह के लोगों ने गठबंधन बना लिया है और भारत और उससे जुड़ी चीजों की निंदा करने के प्रयास चल रहे हैं।

इतिहास को जानना-समझना होगा

दशहरे के अवसर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हम लोगों के मन से आज भी देश के विभाजन की टीस खत्म नहीं हुई है। उस दुखद इतिहास के बारे में हमें विस्तार से जानना होगा। जिसकी वजह से देश का विभाजन हुआ है, इसको दोहराया नहीं जाना चाहिए। इसलिए हमें पुराने इतिहास को जानना-समझना चाहिए ताकि खोये हुए लोगों को वापस गले लगा सकें। लेकिन इस तरह की अखंडता की पहली शर्त रहती है कि भेद रहित और समता निहित समाज। इन्हीं कमियों के चलते कुछ बर्बर विदेशी आए और हमें पदाक्रांत करके चले गए। यह हमारी कमी से ही हुआ है।’

जातिगत विषमता बड़ी समस्या

उन्होंने कहा कि देश की एकता में बड़ी समस्या जातिगत विषमता की है। उन्होंने अपने संबोधन में सिख गुरु तेग बहादुर का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने देश की अखंडता और एकता के लिए अपना बलिदान दे दिया। उस वक्त देश में यह अभियान चल रहा था कि अपनी पूजा बदलो या तो मरो। गुरु तेग बहादुर ने भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सिर दिया, लेकिन देश का सार नहीं दिया। वह देश की आकाशगंगा में सूर्य के समान हैं।

सनातन संस्कृति श्रेष्ठ है

RSS प्रमुख भागवत ने कहा कि हिंदुत्व के उदय से उन लोगों की दुकान बंद हो जाएगी, जो लोग कलह का ही कारोबार करते हैं। सनातन संस्कृति किसी को भी पराया नहीं मानती है। उसके उदय से पूरी दुनिया में समानता आएगी। मादक पदार्थों को लेकर उन्होंने कहा कि देश में तरह-तरह के नशीले पदार्थ आते हैं। हमें पता है कि इस नशे का पैसा कहां जा रहा है। इससे हमें अपने स्तर पर लड़ने के लिए तैयार होना होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट