Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पिछले 17 सालों का बड़ा एनकाउंटर, 4 दिनों में सात जवान शहीद

Terror Attack: एक बार फिर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले में एक जेसीओ समेत दो सैनिक शहीद हो गए हैं। यह आतंकी हमला उसी जगह पर हुआ, जहां पिछले दिनों सेना के पांच जवान शहीद हुए थे।

आतंकियों से मुठभेड़ है जारी

आतंकी हमला गुरुवार देर रात हुआ। एनकाउंटर में जख्मी दोनों सैनिकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में उनको शहीद घोषित कर दिया गया। आतंकियों से मुठभेड़ के चलते राजौरी-पुंछ नेशनल हाईवे के ट्रैफिक को भी रोक दिया गया था। आतंकियों से अभी भी मुठभेड़ चल रही है। अभी तक किसी भी आतंकी के ढेर होने की कबर नहीं मिली है। इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वही आतंकी हो सकते हैं, जिन्होंने सोमवार को घात लगाकर 5 जवानों की हत्या कर दी थी।

4 से 5 आतंकियों के शामिल होने की आशंका

सैन्य सूत्रों के मुताबिक इस बार के हमले में 4 से 5 आतंकियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। ये सभी आतंकी संभवत: उस समूह का हिस्सा हैं, जिसने अगस्त में एलओसी के जरिए भारत में घुसपैठ की थी। इन आतंकियों के बारे में पुलिस और सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी। इसके बाद ही सुरक्षा बलों ने 6 अगस्त को दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसके बाद एक और आतंकी 19 अगस्त को मारा गया था। हालांकि अब भी उस ग्रुप में आए कई आतंकी जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं। इन्हीं आतंकियों ने सोमवार को मुगल रोड पर सैनिकों पर हमला किया था। यह रोड पुंछ को दक्षिण कश्मीर के जिले शोपियां से जोड़ता है।

राजौरी-पुंछ नेशनल हाईवे किया बंद

पिछले 17 सालों में यह इस तरह का पहला एनकाउंटर है जिसमें भारतीय सेना को इतना बड़ा नुकसान उठना पड़ा है। आतंकियों से मुठभेड़ के चलते भिंबर गली और सूरनकोट के बीच ट्रैफिक को रोक दिया गया है। इसके अलावा राजौरी-पुंछ नेशनल हाईवे को भी बंद किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट