Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डिवाइन के शो में राहुल के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे

इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई। सांवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास यात्रा में 2 युवकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। राहुल गांधी रुके और कहा- बुलाओ उन्हें। तब तक दोनों युवक भाग चुके थे।

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक बड़ा गणपति से यात्रा जिंसी चौराहा से किला मैदान होते हुए मरीमाता चौराहा पहुंची। जिसके बाद यात्रा वैष्णव कॉलेज के सामने रुकी। सोमवार को यात्रा सांवेर में नाइट स्टे करेगी। राहुल गांधी की यात्रा मंगलवार सुबह उज्जैन के लिए रवाना होगी। वहीं रविवार रात का भी एक वीडियो सामने आया है, दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के इवेंट में रैपर डिवाइन का लाइव शो था उस दौरान भी कुछ लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाए।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने इंदौर के सांवेर रोड पर टी ब्रेक के दौरान साइकिल चलाई। ये साइकिल अमोल वाधवानी की है। अमोल साइकिल राइडर हैं। उन्होंने इंदौर शहर की सड़कों पर साइकिलिंग करके भारत का नक्शा बनाया। वे जब राहुल गांधी से मिले तो उनके इंदौर के मैप पर बनाए गए भारत के नक्शे में यात्रा का रूट हाईलाइट किया। राहुल ने इस नक्शे पर ऑटोग्राफ भी दिया। अमोल के साथ बादाम भी खाई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट