Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राहुल गांधी ने राजवाड़ा पर सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर साधा निशाना

इंदौर। मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का रविवार को पांचवां दिन था। यात्रा ने इंदौर में प्रवेश किया। शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजवाड़ा पर सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा।

राहुल ने कहा कि जो काम चीन के सेना नहीं कर सकती, वो काम जीएसटी और नोटबंदी ने किया। इन नीतियों का लक्ष्य छोटे व्यापारियों को खत्म करना था। इस वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ी। इन पॉलिसियों ने देश को कमजोर कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का काम ध्यान भटकाना है। हम बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे उठाते हैं और भाजपा विराट की शतक, शाहरुख की एक्टिंग की बातें करती है।

Indore shop receives letter threatening assassinations of Rahul Gandhi,  Kamal Nath | Northeast Live

राहुल गांधी की यात्रा सुबह 6 बजे बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होकर सांवेर रवाना हुई. सुबह 10 बजे बरौली गांव में यात्रा के मॉर्निंग ब्रेक के बाद यात्रा यहीं से दोबारा दोपहर 3:30 बजे फिर शुरू होगी. इस बीच राहुल गांधी मीडिया से भारत जोड़ो यात्रा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. यात्रा के आज के दिन का समापन शाम 6:30 बजे तराना गांव में होगा और राहुल गांधी सांवेर में रात्रि विश्राम करेंगे।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज देश के सबसे साफ शहर और एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर से सांवेर पहुंची. यात्रा के बीच राहुल ने कई लोगों से बातचीत की जिसमें महिलाएं, स्टूडेंट्स, एथलीट्स शामिल थे. यात्रा अब निमाड़ से मालवा क्षेत्र में दाखिल हो चुकी है.कांग्रेस इस यात्रा के जरिए समाज के विभिन्न वर्गों को साथ जोड़ने की भी कोशिश कर रही है. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर भी यात्रा में राहुल के साथ नजर आए.

Rahul said – Call them, they ran away. Rahul Gandhi Yatra LIVE Indore  Update; Kamal Nath Mallikarjun

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब इंदौर में है. यात्रा बुरहानपुर से खंडवा, खरगोन जिलों का सफर करते हुए देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पहुंच चुकी है. राहुल गांधी की यात्रा सुबह 6 बजे बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होकर सांवेर रवाना हुई. सुबह 10 बजे बरौली गांव में यात्रा के मॉर्निंग ब्रेक के बाद यात्रा यहीं से दोबारा दोपहर 3:30 बजे फिर शुरू होगी. इस बीच राहुल गांधी मीडिया से भारत जोड़ो यात्रा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. यात्रा के आज के दिन का समापन शाम 6:30 बजे तराना गांव में होगा और राहुल गांधी सांवेर में रात्रि विश्राम करेंगे।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज देश के सबसे साफ शहर और एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर से सांवेर पहुंची. यात्रा के बीच राहुल ने कई लोगों से बातचीत की जिसमें महिलाएं, स्टूडेंट्स, एथलीट्स शामिल थे. यात्रा अब निमाड़ से मालवा क्षेत्र में दाखिल हो चुकी है.कांग्रेस इस यात्रा के जरिए समाज के विभिन्न वर्गों को साथ जोड़ने की भी कोशिश कर रही है. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर भी यात्रा में राहुल के साथ नजर आए.

Letter Threatens Blasts In Indore During Bharat Jodo Yatra, Attacks On Rahul  Gandhi, Kamal Nath

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगे. आज बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई यात्रा जब सांवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास पहुंची तो यात्रा में घुसे 2 युवकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. राहुल गांधी रुके और कहा- बुलाओ उन्हें,तब तक दोनों युवक भाग चुके थे.

जो चीन नहीं कर पाया वह नोटबन्दी-जीएसटी ने किया
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं. रविवार शाम इंदौर के राजवाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा जो काम चीन की सेना नहीं कर पाई वह नोटबंदी और जीएसटी ने कर दिया. इन दोनों पॉलिसी ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है. छोटे उद्योग-धंधे और व्यापारियों को खत्म कर दिया. जब तक छोटे व्यापारी, मीडियम बिजनेस को दोबारा नहीं खड़ा किया जाएगा तब तक देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा.

Bharat Jodo Yatra moves from Indore to Ujjain, Rahul Gandhi seen riding a  bicycle

इंदौर को बधाई

राहुल गांधी ने कहा हम करीब 80 दिन का सफर तय कर चुके हैं. यात्रा पर हम अकेले नहीं पूरे देश की जनता चल रही है. इंदौर में हम 8 घंटे चले. इंदौर में कोई कचरा नहीं दिखा इसके लिए जनता और सफाईकर्मियों को श्रेय जाता है. राहुल ने कहा इंदौर न्याय का सेंटर है. यहां भाईचारा दिखा. सभी धर्म सभी आयु वर्ग के लोग साथ चले. कहीं नफरत नहीं दिखी. यह आपकी विचारधारा की यात्रा है. एमपी में कमलनाथ की सरकार गिरने के घटनाक्रम पर राहुल गांधी बोले बीजेपी आपकी जेब से पैसा उधोगपतियों की जेब में डाल रही है. वहां से बीजेपी की जेब में और उससे विधायको की जेब में. आपने जिस सरकार को चुना उसे भाजपा ने खरीद लिया.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट