Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आरओबी रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज पर मॉक ड्रिल हुई शुरू

भोपाल। लंबे समय से बहुप्रतीक्षित रेलवे क्रासिंग ब्रिज की सौगात के लिए प्रतीक्षा कर रहे। राजधानी वासियों को आरओबी की जल्द सौगात मिलेगी।

शहर के सुभाष नगर रेलवे क्रासिंग पर निर्मित बहु प्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज आज से ट्रैफिक का ट्रायल रन शुरू हुआ। स्वयं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने खुली जीप का स्टेरिंग अपने हाथों में थाम कर दर्जनों गाड़ियों के साथ ब्रिज पर कई राउंड लगाएं।

इसी के साथ ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होने वाले राजधानी भोपाल को इस ओवर ब्रिज के शुरू होने से पांच लाख से अधिक आबादी को फायदा होगा। यह ट्रायल रन 12 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान देखा जाएगा कि वाहनों के आवागमन में कहां और किस तरह की परेशानी आ रही है। वहीं ओवर ब्रिज से ट्रैफिक गुजरने पर कहीं कोई खामी तो नहीं रह गई है। अगर कोई खामी मिलती है, तो तुरंत उसे दुरुस्त किया जाएगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 जनवरी को आरओबी का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मार्क ड्रील के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कहां डिवाइडर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्योंकि मेट्रों के पिलर आने से आशंका जताई जा रही है कि दोनों ट्रैफिक अगर मिक्स हुए तो एक्सीडेंटल जोन भी बन सकता है। सारंग ने कहा कि आज मॉक डील में मिक्स ट्रैफिक चला रहे। जिसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसका अध्ययन करने के बाद ट्रैफिक को अन्य तरह से संचालित करेंगे।

आवागमन और ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की दृष्टि से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके बाद आवश्यक परिवर्तन डायवर्सन, वाल, रोड, रोटरी, ट्रैफिक सिग्नल आदि पर विचार-विमर्श कर सुधार किए जाएंगे। वहीं ओवरब्रिज के एक मुहाने पर मैदा मिल की ओर ट्रेफिक सिग्नल लगाए जा चुके हैं। बता दें कि पीडब्ल्यूडी द्वारा इस आरओबी का निर्माण किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट