Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर सांसद और निगम आयुक्त ने ‘रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ’ अभियान का किया शुभारंभ

इंदौर। शहर में सांसद शंकर लालवानी और नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर की वायु गुणवत्ता सुधार के लिए रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ अभियान का शुभारंभ किया गया। निगम और सहयोगी संस्थाओं द्वारा विजय नगर, पलासिया और  रीगल सहित शहर के 19 चौराहों पर यह अभियान चलेगा।

इस अभियान के बारे में नगरनिगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के साथ ही इंदौर शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए आज से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य शहर के प्रमुख 19 चौराहों पर रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ अभियान चलाया जा रहे है। सांसद शंकर लालवानी और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बुधवार सुबह इस आयोजन का शुभारंभ किया।

बता दें कि नगर निगम द्वारा शहर के कई होटल रेस्टोरेंट और इंडस्ट्री में उपयोग किए जाने वाले पारंपरिक इंधन को एलपीजी और सीएनजी में कन्वर्ट करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। ताकि कोयले और लकड़ी के स्थान पर एलपीजी और सीएनजी का उपयोग हो, जिससे शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट