Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पीएम की सुरक्षा में चूक सोची समझी रणनीति का हिस्सा – सीएम शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर पंजाब में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस व पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया है।

बुधवार शाम भोपाल के वल्लभ भवन मंत्रालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के साथ पंजाब में जो खिलवाड़ हुआ, वो प्रायोजित साजिश थी। इसका राजफाश एक निजी चैनल के स्टिंग आपरेशन में हुआ है। उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल करते हुए कहा कि अब यह सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री के रुट की जानकारी आखिर प्रदर्शनकारियों को किसने दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल पूछते हुए कहा

कि डीएसपी गुप्तवार्ता सीआइडी-पंजाब और स्थानीय एसएचओ बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री के रूट पर होने वाली रुकावट की पहले से जानकारी थी। तो सुरक्षा को पूरी तरह से नजरअंदाज क्यों किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री को केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फोन लगा रहे थे पर वे फोन क्यों नहीं उठा रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ न तो वे थे और न ही मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक। काफिले में इनके वाहन खाली चल रहे थे। आखिर मुख्यमंत्री किस घटना का इंतजार कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि इससे साफ जाहिर होता है कि साजिश के तार सीधे कांग्रेस कि आलाकमान तक जुड़े हैं। कांग्रेस प्रधानमंत्री से नफरत करते-करते देश, संविधान, सेना, सुरक्षा और राष्ट्रहित से ही घृणा करने लगी है। जनता के बीच कांग्रेस का ग्राफ और उसका चरित्र भी गिर रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट