Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ट्रक से चोरी हुआ मिराज फाइटर प्लेन का टायर मिला, जानिए पुरा मामला

उत्तर प्रदेश। लखनऊ में एक ट्रक से मिराज फाइटर प्लेन  (Mirage Fighter Plane) का चोरी हुआ टायर चोरों ने लौटा दिया है। इन चोरों का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि ये टायर फाइटर प्लेन का है। चोरों का कहना है कि वे इसे ट्रक का टायर समझकर उठा ले गए थे। हालांकि, टायर मिलने के बाद भी पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

वहीं, शनिवार को गोमतीनगर विरामखंड निवासी दीपराज और हिमांशु बंसल एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे। उनके पास ट्रक से चोरी हुआ टायर था। वायुसेना अधिकारियों ने गायब हुआ टायर देख कर दीपराज और हिमांशु से पूछताछ की थी। इस पर दीपराज ने बताया कि वह भी ट्रक ड्राइवर है। 27 नवंबर को वह शहीद पथ की तरफ से जा रहा था। जहां उसे टायर सड़क किनारे पड़ा मिला था। पहली नजर में ही टायर देखने में अलग लगा था। ऐसे में वह टायर लेकर घर चला गया था। लेकिन ट्रक से मिराज फाइटर प्लेन का टायर चोरी होने की बात पता चलने पर वह सशंकित हो गया था।

दीपराज के मुताबिक उसने टायर नहीं चुराया था। सड़क पर पड़ा होने के कारण वह टायर घर ले गया था। लेकिन टायर चोरी होने की खबर से वह काफी परेशान थे। ऐसे में शनिवार को साथी संग खुद टायर लेकर बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन पहुंच गया। वायुसेना अधिकारियों ने दीपराज के पास से मिले टायर के फाइटर प्लेन का होने की पुष्टि की है। इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक दीपराज और हिमांशु से पूछताछ करने के साथ ही सीसी फुटेज भी चेक की जाएगी। जिसके बाद ही दीपराज और हिमांशु के दावे की पुष्टि हो सकेगी। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट