Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अज्ञात बदमाशों ने सरकारी स्कूल में घुस कर जला दी स्कूल की किताबें

इंदौर। शहर में ठंड के कहर से बचने के लिए असामाजिक तत्वों ने बुडानिया पंत चंद्रावतीगंज के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूल में घुसकर किताबों को जला दिया, मामले की जानकारी मिलते ही संकुल प्रभारी ने चंद्रावतीगंज थाने में केस दर्ज करवाया।

मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा के लिए तमाम तरह की योजनाएं बना रही है और बच्चों को निशुल्क किताबें और कई संबंधित सामग्री वितरित की जाती है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व द्वारा सरकारी संपत्ति को खुलेआम नुकसान करके सरकार की सुरक्षा प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करती है।

दरअसल स्कूलों में चोरी होने के मामले तो आपने कई बार देखे होंगे लेकिन बुडानिया पद चंद्रावतीगंज गांव के अंतर्गत आने वाले शासकीय ई जी एस स्कूल का ताला तोड़कर असामाजिक तत्वों ने यहां रखी पहली से पांचवी तक की कई पुस्तकों में आग लगा दी और उससे अपनी ठंड की ठिठुरन कम की, स्कूलों के संकुल प्रभारी विवेक राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जब सुबह स्कूल पहुंचे तो स्कूल भवन का ताला टूटा हुआ था और किताबों की जली हुई राख स्कूल परिसर में थी।  पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।

मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट