Mradhubhashi
Search
Close this search box.

साइकिल पर सवार होकर लोगों को कोरोना से बचाने निकले मंत्री विश्वास सारंग

लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया।

इंदौर. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भोपाल शहर में लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया। इस दौरान विश्वास सारंग ने कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों का पूरी सख्ती के साथ पालन करने की लोगों से अपील की। साइकिल पर सवार हाथों में माइक थाम लोगों को ताकीद दे रहे शख्स प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग हैं।

लोगों से कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

मंत्री कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील के लिए निकले थे। नया भोपाल के कई हिस्सों का उन्होंने साइकिल से भ्रमण किया। इस दौरान भोपाल के कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अमला उनके साथ साईकिल पर घूम-घूमकर लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल और कोरोना कर्फ्यू के पालन की अपील करता रहा। भोपाल में कोरोना के नए रोगियों की संख्या अभी अपेक्षानुसार काबू में नहीं आई हैं। फिलहाल भोपाल में एक जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट