इस जिले के कलेक्टर की हो रही हर जगह तारीफ - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

इस जिले के कलेक्टर की हो रही हर जगह तारीफ

डीएम प्रवीण सिंह असली हीरो हैं।

बुरहानपुर. बुरहानपुर जिले के एक दिन के दौरे पर इंदौर संभागायुक्त पवन शर्मा पहुंचे। यहां संभागायुक्त ने आयुर्वेदिक कॉलेज का भ्रमण सहित अन्य सेंटरों का निरीक्षण किया साथ ही समीक्षा बैठक भी की।  कोरोना संक्रमण के चलते एक माह से अधिक समय से लॉकडाउन में रह रहे जिले के नागरिकों को अनलॉक कर सामान्य प्रक्रिया में लाने के एक दिन पहले प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

कलेक्टर प्रवीण सिंह को बताया असली हीरो

इस कड़ी में संभागायुक्त पवन शर्मा ने बुरहानपुर जिले का दौरा किया। यहां संभागायुक्त पवन शर्मा ने समीक्षा बैठक के पूर्व एसडीएम कार्यालय एवं सावित्रीबाई फुले वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागायुक्त ने बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह की जमकर तारिफ की। साथ ही प्रवीण सिंह को असली हीरो बताया। जिले में गिरते कोरोना संक्रमण ग्राफ को देखते हुए सचमुच लगाता है कि बुरहानपुर जिले के डीएम प्रवीण सिंह असली हीरो हैं। इसीलिए पीएम से लेकर सीएम तक बुरहानपुर जिले के मॉडल को अपनाने की बात कई बार कह चुके हैं।