Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गाजियाबाद में भीषण आग, 100 से ज्यादा गायें जिंदा जलीं

गाजियाबाद। अप्रैल के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है इससे जहां लोगों का जीना मुहाल हुआ है वहीं इसके चलते आगजनी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, ताजा घटना दिल्ली से लगे गाजियाबाद से सामने आई है जहां के इंदिरापुरम इलाके में एक झुग्गी में भीषण आग लग गई जिससे वहां हड़कंप मचा है। ये झुग्गियां इंदिरापुरम थाने के इलाके में आती हैं। इस झुग्गी बस्ती के पास ही एक गोशाला भी है। हिंडन नदी के किनारे की झुग्गियों में लगी इस भीषण आग में 100 से ज्यादा गायें जल गई हैं।

वहीं मथुरा और आगरा में भी आग लगने से करोड़ों का सामना खाक हो गया। मथुरा के वृंदावन में कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। उधर, आगरा के दयालबाग में सुबह साढ़े आठ बजे ग्रीन गैस की लाइन धधक उठी। गाजियाबाद के झुग्गियों के किनारे कूड़ा-कचरा पड़ा रहता था। यहां एक छोटी सी लपट बढ़ते-बढ़ते भीषण आग में बदल गई। इसने पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान तेज धमाका हुआ।

माना जा रहा है कि यह धमाका सिलेंडर के फटने से हुआ है। धमाके से लोगों के बीच दशहत बनी हुई है। वहीं, सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। आग इतनी तेज थी कि इसने पीछे बनी गौशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहां कई गायें बंधी थीं, जिसमें से कुछ को गौशाला के मालिक ने बाहर निकाल दिया। श्री कृष्णा गौसेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया, ‘कबाड़ में आग लगने के कारण 100 से ज्यादा गायों की जलकर मृत्यु हो गई है’। धुएं के कारण आसपास की बिल्डिंग को भी खाली कराया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट