Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बुजुर्ग महिला को 27 साल बाद मिला खुद के मकान का कब्जा, केस लड़ते-लड़ते आस में पति की हो गई थी मृत्यु

शहर के आड़ा बाजार स्थित किराएदार द्वारा 27 सालों से मकान खाली नहीं करने के मामले में पीड़िता विधवा वृद्धा को आखिरकार प्रशासन ने सोमवार को कब्जा दिला गया। उक्त किराएदार ने दुकान पर भी कब्जा कर लिया गया था जिसे भी प्रशासन ने पहले लही खाली कराकर कब्जा दिलाया था। वृद्धा ने मकान का कब्जा मिलने पर कलेक्टर मनीष सिंह को तहेदिल से धन्यवाद दिया है।

इंदौर के आड़ा बाजार में स्थित सुनैना नामक बुजुर्ग महिला द्वारा 27 वर्ष पहले योगेंद्र पुराणिक नामक व्यक्ति को मकान किराए पर दिया गया था, लेकिन कुछ सालों तक तो किराया दिया गया उसके बाद मकान के तमाम कमरे और पीछे खाली जमीन पर किराएदार द्वारा कब्जा कर लिया गया।

27 साल बीतने के बाद बुजुर्ग को न्याय मिला है, जिसको लेकर बुजुर्गों का कहना है कि कलेक्टर मनीष सिंह को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मेरी शिकायत को सुन मुझे राहत पहुंचाई है। कई विभागों में सालों से चक्कर काट रही थी, लेकिन कहीं पर भी सुनवाई नहीं होने के बाद जब कलेक्टर मनीष जी को आवेदन दिया गया और शिकायत की गई तो उन्होंने तत्काल जांच करवा कर पूरे मामले को संज्ञान में लिया और किराएदार को बाहर निकालने की कार्रवाई की गई। बता दें कि कार्रवाई के पहले किराएदार को नोटिस दिया गया था जिसके बावजूद वह मकान खाली नहीं कर रहा था जिसके बाद प्रशासन की टीम को भेजकर मकान को खाली करवाया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट