Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अश्लील मूवी रैकेट मामला, राज कुंद्रा की परतों में दबे हैं सफेदपोशों के राज!

मुंबई। राज कुंद्रा के जब राज खुलेंगे तो उसकी जद में कई बड़े नाम भी सामने आएंगे। इसमें सफेदपोश से लेकर कई बड़े नौकरशाह और फिल्मी सितारे भी होंगे। मुंबई पुलिस को राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है। इसलिए कुछ भी बोलना नहीं चाहती। मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है पोर्न इंडस्ट्री में सिर्फ राज कुंद्रा ही नहीं कई और लोग भी जुड़े हुए थे। पुलिस से पूछताछ में कई नाम ऐसे सामने आए हैं, जिन्हें अभी हिरासत में लिया जाना है। मामले की जांच कर रही टीम के एक अधिकारी ने बताया कि यह हाल-फिलहाल के दौर का सबसे बड़ा रैकेट पकड़ में आया है। जिसमें नेता से लेकर अभिनेता तक शामिल हैं।

सबूत इकट्ठा करने में लगी हुई है पुलिस

इस पूरे मामले से जुड़े मुंबई पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि राज कुंद्रा की दिल्ली से लेकर मुंबई और लंदन से लेकर अमेरिका तक की सभी लोगों से बीते कुछ सालों में हुई बड़ी मुलाकातों का पूरा ब्योरा इकट्ठा किया गया है। इस दौरान बहुत सी चीजों का खुलासा हुआ है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा पर हाथ डालने से पहले सारे सबूत न सिर्फ इकट्ठा किए गए बल्कि उनको एक सूचीबद्ध तरीके से मुंबई पुलिस ने अपने पास रखा है। ताकि अगले कुछ दिनों में उनको एक एक कड़ी से मिलाते हुए पेश किया जाएगा और फिर उसी आधार पर गिरफ्तारियां की जाएंगी।

बड़े नेताओं से बातचीत के प्रमाण

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुंद्रा से पहले इस मामले में हिरासत में लिए गए उसके सहयोगी के फोन कॉल के अलावा वाट्सएप और एसएमएस से कुछ नेताओं और बड़े अधिकारियों की बातचीत होने के प्रमाण भी हैं। हालांकि अब जांच इस दिशा में हो रही है कि इस पूरे मामले में इन लोगों की क्या संलिप्तता है।

पुलिस को मिले 160 वीडियो

सूत्रों ने यह भी बताया है कि हॉटशॉट ऐप पर अपलोड किए गए 20 मिनट से 30 मिनट तक के कुल 90 वीडियो क्राइम ब्रांच के हाथ लगे हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा को ये वीडियो दिखाए गए जो आरोपी उमेश कामत ने ब्रिटेन की प्रोडक्शन कंपनी केनरिन को भेजे थे। उमेश की ओर से बनाए गए करीब 70 वीडियो भी पुलिस को मिले हैं जो अलग-अलग प्रोडक्‍शन हाउस की मदद से बनाए थे।

गिरफ्तारी से बचने के लिए दी थी रिश्वत

कुंद्रा को गुरुवार दोपहर दोबारा मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया। इस बीच एंटी करप्शन ब्यूरो को इस मामले में फरार आरोपी यश ठाकुर से 4 ई-मेल प्राप्त हुए। इनमें उसने आरोप लगाया कि कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई पुलिस अधिकारियों को 25 लाख रुपए की रिश्वत दी थी। ठाकुर ने दावा किया है कि पुलिस पहले ही राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर सकती थी। ठाकुर का दावा है कि उससे भी पुलिस ने रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत उसने इसी साल मार्च में महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो को ईमेल लिखकर की थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट