Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore Metro: मामा ने चलायी मेट्रो | बोले इंदौर का नया दौर | उज्जैन तक होगा विस्तार, देखें वीडियो

ndore Metro: मामा ने चलायी मेट्रो | बोले इंदौर का नया दौर | उज्जैन तक होगा विस्तार

Indore Metro: आज इंदौर मेट्रो (Indore Metro) का ट्रायल रन किया गया जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने हरी झंडी दिखाकर गांधी नगर, इंदौर से ‘इंदौर मेट्रो ट्रेन’ के ट्रायल रन का शुभारंभ किया। साथ ही मेट्रो के अंदर बैठकर निरीक्षण भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंहस्थ में इंदौर से उज्जैन तक भक्त मेट्रो ट्रेन से जाएंगे। उज्जैन तक सर्वे पूरा हो चुका है, जल्दी ही काम शुरू होगा। 

Indore Metro: उन्होंने कहा कि मेट्रो का सफर सुगम, सुरक्षित, सुविधापूर्ण और सस्ता है। यह सुंदर भी है और सस्टेनेबल भी। 5-6 महीने में मेट्रो का रेगुलर संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। आसपास के क्षेत्र का भी योजना बना कर समग्र विकास किया जाए।

Indore Metro: मेट्रो केवल इंदौर तक नहीं रहेगी। हमारा संकल्प है कि 2028 के सिंहस्थ में आप इंदौर से मेट्रो में बैठकर महाकाल बाबा के दर्शन करने जाएंगे। इंदौर मेरे सपनों का शहर है। इंदौर ने टैंपो से मेट्रो तक का सफर तय कर लिया है।

Indore Metro: ट्रायल रन के रूट पर पांच स्टेशन तैयार। मेट्रो को डायनामिक टेस्ट में 13 सितंबर को वायडक्ट पर लिया जाया जा चुका है। ट्रायल रन से पहले दो-तीन बार मेट्रो ट्रायल रन रूट पर चलाया जा चुका है । ट्रायल रन के अवसर पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीथमपुर से राऊ होकर राजवाड़ा, लवकुश चौराहे से उज्जैन महाकाल मंदिर तक रैपिड रेल ट्रांजिस्ट सिस्टम (आरआरटीएस) को दिखायी हरी झंडी ।

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन कंसल्टेंट (डीएमआरसी) ने इसका सर्वे किया है। पीथमपुर से राऊ तक आरआरटीएस बनेगा। राऊ से इंदौर में राजवाड़ा होकर लवकुश चौराहे तक इंदौर मेट्रो का हिस्सा होगा। इसके बाद लवकुश चौराहे से उज्जैन महाकाल मंदिर तक आरआरटीएस का रूट होगा। 

सीएम ने मेट्रो रेल कॉपाेर्रेशन की तारीफ करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में पटक दिया था, लेकिन हमने इसे युद्ध स्तर पर शुरू किया। इंदौर में 6.3 किमी का काम 484 दिन में पूरा कर लिया। 18 दिन में ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया। 5 माह में कोचेस बनवाए। पूरी मेट्रो टीम को बधाई।

मेट्रो रूट से आरआरटीएस जुड़ेगा
Indore Metro Train: पीथमपुर से राऊ तक: दूरी 29 किमी (आरआरटीएस)
राऊ से राजवाड़ा होकर लवकुश चौराहा : दूरी करीब 15 किमी (इंदौर मेट्रो)
लवकुश चौराहे से उज्जैन महाकाल मंदिर : दूरी 49 किमी (आरआरटीएस)

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट