Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Flying Car: उड़ने वाली पहली कार, बैठने वाला ले सकेगा 180 से अधिक डिग्री व्यू, कीमत जानिए

Flying Car

Latest Auto News Flying Car: बहुप्रतीक्षित उड़ने वाली कार का इंतजार खत्म होने वाला है। कार को लेकर कई जानकारियां सामने आईं हैं। कार की कीमत, कार की विशेषता, कार की डिजाइन, कार को बनाने वाली कंपनी से पर्दा उठा चुका है। यहां तक की दुनिया की उड़ने वाली पहली कार को कानूनी मंजूरी भी मिल गई है।

Flying Car: दुनिया की पहली फ्लाइंग कार एलेफ एयरोनॉटिक्स नाम कंपनी ने बनाई है। सोमवार को कार डेट्रॉइट ऑटो शो में पेश हुआ था। इसमें मॉडल कार का एक प्रोटोटाइप दुनिया के सामने आया। खास बात है कि इस कार को इस साल जून में कानूनी मंजूरी मिली थी

दो सीटर होगी कार, कीमत 2.46 करोड़
Flying Car : कार दो सीटर होगी। इसकी कीमत 2.46 करोड़ रुपए हो सकती है। कंपनी प्रोडक्शन मॉडल को लेकर तेजी से काम कर रही है। हालांकि कार कब तक लांच होगी, उस पर अभी बयान नहीं आया है। कार इलेक्ट्रिक होगी। इसे सड़कों पर यूजर्स 200 मील तक चला सकेंगे। कार की उड़ान रेंज 110 मील रहेगी। कार का केबिन ऐसे डिजाइन की गई है कि उड़ते समय ड्राइवर स्थिर रहेगा। निर्माता कंपनी का दावा है कि कार सवार इंसान 180 से अधिक डिग्री के व्यू का आनंद ले पाएगा।

15 मिनट में चलाना और उड़ाना सीखा सकता हूं’
Flying Car : कंपनी के संस्थापक और सीईओ जिम दुखोवनी ने ऑटो शो में फ्लाइंग कार को पेश किया। इस दौरान कहा कि हम यूजर्स यहां कॉन्सेप्ट मॉडल पेश कर रहे हैं। इसको अभी अंतिम रूप देना बाकी है। हमारा प्रोडक्शन मॉडल कॉन्सेप्ट के कंपैरिजन में एक-दूसरे के काफी करीब रहेगा। दुखोवनी का दावा है कि इस गाड़ी को चलाना बेहद आसान है। मैं आपको 15 मिनट या उससे कम समय में इसे उड़ाना और चलाना सिखा सकता हूं।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट