Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bhopal Air Show: देश का सबसे बड़ा एयर-शो भोपाल में, बड़ा तालाब के ऊपर तेजस, सुखोई समेत 65 विमान शौर्य दिखा रहे

Bhopal Air Show

Bhopal Air Show: India biggest air-show in Bhopal, 65 aircraft including Tejas, Sukhoi are displaying bravery over Bada Talab

Bhopal Bada Talab Air Show News: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के 91वें स्थापना दिवस पर शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एयर शो जारी है। सुबह 10 बजे से सुबह 11.30 बजे तक बोट क्लब (बड़ा तालाब) पर यह एयर शो वॉटर बॉडी के ऊपर देश का सबसे बड़ा एयर शो है। वायुसेना के हेलिकॉप्टर-चिनूक, फाइटर जेट, तेजस, सुखोई, सूर्य किरण और समेत 65 विमान शौर्य-पराक्रम दिखा रहे हैं

दूरदर्शन पर शो का लाइव टेलिकास्ट
Bhopal Air Show: एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि एयर शो की थीम-पावर बियोंड बाउंड्रीज है। हम हर साल नए शहर में शो करते हैं। इस बार भोपाल में शो का आयोजन हुआ। भोपाल काफी अच्छा शहर है। यह शहर वायु सेना को पसंद आया। फाइटर प्लेंस को पक्षियों से दिक्कत होती है। सर्वे के अनुसार यहां स्टैंडर्ड हाइट्स पर कम पक्षी मिले, जोकि एयर शो के लिए अच्छी बात है। शो का लाइव टेलिकास्ट दूरदर्शन के मध्य प्रदेश चैनल पर भी किया गया।

एयर शो से जुड़ीं मुख्य बातें
Bhopal Air Show: तेजस ने हवा में ही गोते लगाए। यह स्पीड में टॉप पर चला गया, इसी स्पीड से नीचे आया और फिर ऊपर उड़ान भरी। 5 जगुआर एयरक्राफ्ट ने शमशीर फॉर्मेशन में उड़ान भर दी। गजराज फॉर्मेशन में रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट Il-78 ने दो M-2000 प्लेन में हवा में ही अपना फ्यूल भरा। पृथ्वी फॉर्मेशन में C-130J सुपर हर्कुलस, AN-32 प्लेन ने शौर्य दिखाया।

मनुआभान टेकरी से ध्वज फॉर्मेशन में 4 चेतक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी है। सुबह 10.17 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ एयर शो देखने आए। मनुआभान टेकरी से दो चिनूक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी है। यह बड़े तालाब पर आकर हवा में कुछ देर थमा। स्लो स्पीड में एक जगह घूमे। Mi-17 V-5 हेलिकॉप्टरों से आकाश गंगा टीम के 10 सदस्यों ने 8000 फीट से बड़े तालाब में छलांग लगाई।

इन इलाकों से देखें एयर शो
Bhopal Air Show: वीआईपी रोड, रेतघाट, कमला पार्क रोड, राजा भोज सेतु, कर्बला, वर्धमान पार्क, शीतल दास की बगिया।

इनका रखें ध्यान
Bhopal Air Show: सिर्फ पास वालों को ही बोट क्लब पर आने दिया जाएगा। आम लोग शीतलदास की बगिया के पास, राजा भोज सेतु और वीआईपी रोड पर रेतघाट से खानूगांव तक खड़े होकर एयर शो देख सकेंगे।
वन विहार के एप से 450 से ज्यादा बुकिंग हुई है। गेट नंबर-1 (बोट क्लब तरफ) से एंट्री बंद है, तब तक वन विहार आने वाले लोगों को गेट नंबर-2 से आवागमन होगा।

बोट-क्लब रोड पर पासधारकों की ही एंट्री
Bhopal Air Show: बड़े तालाब के ऊपर एयर शो के कारण आज बोट क्लब रोड पर सिर्फ पासधारकों को ही एंट्री मिलेगी। 26, 27 और 28 सितंबर को शहरवासी रिहर्सल में लड़ाकू विमानों का करतब देख चुके हैं। लोगों को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक और पार्किंग के खास इंतजाम किए गए हैं।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट