Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार कर रहे टिकट के दावेदार भाजपा में !

एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार कर रहे टिकट के दावेदार भाजपा में !

बलवाड़ा। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने शेष रह गए हैं जिसके लिए राजनीतिक दल काफी उथल-पुथल करते नजर आ रहे हैं कहीं दावेदार फिक्स है तो कहीं दावेदारों को लेकर चर्चाएं राजनीति को गर्म करते नजर आ रही है। जिन उम्मीदवारो की टिकट फाइनल है । वह क्षेत्र में घूम कर अपने वोट बैंक को ओर मजबूत करते घुम रहे है । जिन विधानसभा मे अभी तक उम्मीदवारों की तैयारी नहीं हुई है उन विधानसभाओं में दर्जनों उम्मीदवार दावेदारी में अपना नाम पक्का बता रहे हैं ऐसा ही मामला खरगोन जिले के विधानसभा महेश्वर मे भी देखा जा रहा है ।

यहा कांग्रेस पार्टी से मात्र एक उम्मीदवार डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधो द्वारा क्षेत्र में घूम कर वोटरो से मुलाकात कर रही है। तो वहीं भाजपा के दर्जनों नाम सामने आ रहे हैं सभी अपने-अपने टिकट को लेकर दावे भरते नजर आते हैं पिछले चुनाव में भाजपा को खरगोन जिले में मिली करारी हार के कारण प्रदेश में सत्ता से हाथ धोना पड़ा इस बार संगठन और पार्टी दोनों ही सर्वेकर मजबूत हाथों में टिकट देना चाहेगें।

पार्टी को यह देखना होगा की इस प्रकार दर्जनों उम्मीदवार क्षेत्र में टिकट की उम्मीदवारी जताते हुए घूम रहे हैं वह कहीं ना कहीं आंदरूनी गुटबाजी पैदा करते नजर आ रहे हैं इनकी गुटबाजी के चक्कर में पार्टी को बडा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है यदी पिछले चुनाव को देखा जाय तो पार्टी द्वारा विधायक राजकुमार मेव का टिकट काटकर पूर्व विधायक भूपेन आर्य को महेश्वर विधानसभा का टिकट दिया था जिसके परिणाम स्वरूप राजकुमार मेव ने ही पार्टी के विरुद्ध जाकर निर्दलीय चुनाव लडा जिससे पार्टी के उम्मीदवार आर्य को करारी हार का सामना करना पड़ा था

राजकुमार के निर्दलीय चुनाव लडने से काग्रेंस को सीधा-सीधा उसका फायदा मीला बिना मेहनत के ही चुनाव मे जित दर्ज कर ली। अब प्रश्न यह उठता है कि पार्टी पिछले उन दिनों को याद हे की नही यदि पार्टी पिछले विधानसभा को याद नहीं करते हुए क्षेत्र में इसी प्रकार नेता घूम आएंगे तो आगे चलकर पार्टी को फिर कोई निर्दलीय बनकर नुकसान पहुंचायगा। वहीं क्षेत्र के नेता का अंदरूनी विचार सामने स्थानीय युवा चेहरे के रूप में आ रहा है क्षेत्र में चर्चा चल रही है|

भाजपा को युवा व स्थानीय नेता जिसका जन आधार समाज के साथ साथ गुटबाजी से हट कर पिछले कई वर्षों से पार्टी के लिए निस्वार्थ भावना से काम किया है। देखना यह है कि पार्टी एक दर्जन मेसे कौन से उम्मीदवार पर दाव लगाकर क्षेत्र की जनता को

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट