Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गिलानी के शव पर पाकिस्तानी झंडे का महबूबा ने किया समर्थन

जम्मू । मौत के बाद अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के शरीर पर पाकिस्तानी झंडा लपेटे जाने और राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के मामले में महबूबा मुफ्ती का बयान आया है। पीडीपी मुखिया महबूबा ने भारत को लोकतांत्रिक देश बताते हुए गिलानी के परिवार का बचाव किया है। इस मामले में महबूबा मुफ्ती ने पुलिस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि गिलानी के शरीर के साथ किया गया व्यवहार अनावश्यक था। कोई जीवित व्यक्ति से लड़ सकता है, लेकिन मृत शरीर को उदासीन उपचार नहीं मिलना चाहिए। श्रीनगर में महबूबा ने कहा कि वीडियो और समाचार से पता चला है कि जम्मू-कश्मीर के लोग काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को परिवार की इच्छा के मुताबिक गिलानी का अंतिम संस्कार करने की इजाजत देनी चाहिए थी। महबूबा ने कहा कि उनका भी गिलानी से मतभेद था, लेकिन शव के प्रति उदासीन व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था। हमने जो देखा वह मानवता के खिलाफ था। सभी की अंतिम इच्छा का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी बंदूक के बल पर किसी भी नेता से प्यार या नफरत करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है।

पंजाब में एक सप्ताह में दूसरी बार घुसपैठ, पाकिस्तानी पकड़ाया

फिरोजपुर (पंजाब)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय हुसैनीवाला सीमा के पास से घुसपैठ कर रहे एक पाक नागरिक को गिरफ्तार किया। बीएसएफ व खुफिया एजेंसियों ने गहन पूछताछ के बाद उक्त घुसपैठिये को थाना सदर पुलिस के हवाले कर दिया है। उधर, थाना सदर पुलिस ने सोमवार को विभिन्न धाराओं के तहत पाक नागरिक पर मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है। बीएसएफ बटालियन-136 के कंपनी कमांडर बंसी लाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पाक नागरिक मोहम्मद तारिक पुत्र मोहम्मद निवासी गांव खवान, तहसील कमालियां जिला टोबा टेक सिंह (पाकिस्तान) भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा था। बीएसएफ की चेतावनी के बावजूद वह सरहद पर लगी बाड़ तक पहुंच गया। तारिक सरहद पर लगे पिलर नंबर-192/2/3 एस की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश कर बीओपी बैरियर हुसैनीवाला तक पहुंच गया था। बीएसएफ जवानों ने तारिक को काबू कर गहन पूछताछ के बाद थाना सदर पुलिस के हवाले कर दिया है। तलाशी के दौरान तारिक से कुछ नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट