Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Corona Vaccination: वैक्सीनेशन में भारत ने बनाया रिकॉर्ड, 11 दिनों में तीसरी बार एक करोड़ पार

Corona Vaccination: कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के एक और अहम मुकाम हासिल किया है। भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज गति से आगे बढ़ रही है और 11 दिनों के अंदर ऐसा तीसरी बार हुआ है जब देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।

वैक्सीनेशन का महाअभियान

इससे पहले 27 अगस्त और फिर 31 अगस्त को भी एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया था। सोमवार 6 सितंबर को वैक्सीनेशन का 234वां दिन था और इसके साथ ही अब तक देश में कुल 69.68 करोड़ लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। कोरोना की भीषण त्रासदी देख चुके देश को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को कुल 1 करोड़ 64 हजार 32 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

नकली कोविड-19 टीकों के खिलाफ कदम

इस तरह कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन का कवच देश के ज्यादातर हिस्सों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहले लोगों को टीकाकरण के लिए मुश्किल से तैयार किया जा रहा था, लेकिन अब लोग खुद आगे आ रहे हैं और इंतजार कर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। पिछले 5 दिनों के अंद दो बार एक करोड़ लोग टीका लगवा चुके हैं। इसके साथ ही केंद्र ने नकली कोविड-19 टीकों के खिलाफ कदम उठाते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कुछ तय मापदंडों को साझा किया है, जिससे देश में नकली वैकेसीन की पहचान कर उसकी रोकथाम की जा सके।

भारत में केरल को छोड़कर अब कोरोना काबू में आ चुका है, लेकिन दक्षिणी राज्य केरल अभी भी चिंता का विष्य बना हुआ है। वहां पर अभी भी देशभर में मिल रहे कुल मामलों के करीब 70 फीसद आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट