Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Gadar 2: 60 करोड़ में बनी गदर 2 ने कमाए 522 करोड़, निर्देशक ने फिल्म को लेकर किए बड़े खुलासे

Gadar 2: 60 करोड़ में बनी गदर 2 ने कमाए 522 करोड़, निर्देशक ने फिल्म को लेकर किए बड़े खुलासे

Gadar 2 Collection: वर्षों से फिल्मों से दूर सन्नी देओल (Sunny Deol) ने फिर साबित किया है कि उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। दर्शकों को अब भी उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है। इसका ताजा उदाहरण गदर 2 (Gadar 2) की कामयाबी है। गदर 2 (Gadar 2) अब तक 522 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का अब भी जलवा बरकरार है। फिल्म रिलीज के 13 वें दिन भी अच्छी कमाई कर रही है। सन्नी देओल Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की गदर 2 (Gadar 2) की आंधी में फिल्म ओह माय गॉड 2 (oh my god 2), रॉकी और रानी की प्रेमी कहानी (Rocky and Rani Prem kahani) और जेलर (Film Jailer) काफी ठंडी पड़ गई।

बड़े स्टारकास्ट होने के बाद भी इन तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई नहीं की है। वहीं, 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर (Film Gadar) के सीक्वेल गदर 2 (Gadar 2) की कमाई देश में 400 करोड़ पहुंच चुकी है। फिल्म की जबरदस्त कमाई को देखते हुए इसके बजट पर काफी चर्चा हो रही थी। इस पर फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा (Director Anil Sharma) ने बड़े खुलासे किए हैं।

Gadar 2: 60 करोड़ में बनी गदर 2 ने कमाए 522 करोड़, निर्देशक ने फिल्म को लेकर किए बड़े खुलासे

Gadar 2 एक ब्रांड है, इसलिए हमने बजट ज्यादा नहीं रखा

गदर 2 (Gadar 2) के निर्देशक अनिल शर्मा (Director Anil Sharma) ने बताया कि लोगों को लगता था कि अब सन्नी देओल की फिल्में काम नहीं करने वाली हैं। अनिल शर्मा (Director Anil Sharma) सिर्फ अपने बेटे के लिए फिल्म बना रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। फिल्म गदर (Film Gadar) एक ब्रांड है। इसे ध्यान में रखकर हमने फिल्म का बजट अधिक नहीं रखा और सिर्फ 60 करोड़ रुपए में फिल्म बना दी। दूसरी लोग कयास लगा रहे थे कि फिल्म 600 करोड़ में बनी है।

17.05 करोड़ लोगों ने देखी थी गदर

फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा (Director Anil Sharma) ने कहा कि उन्हें गदर ब्रांड पर पूरा भरोसा था। जब 2001 में गदर रिलीज हुई थी, तब 17.5 करोड़ लोगों ने फिल्म देखी थी। अनिल ने दावा कि आज भी 5 करोड़ लोग फिल्म गदर (Film Gadar) देखना चाहेंगे। ऐसे में मैंने फिल्म की कहानी से समझौता नहीं किया। हम ऐसी कहानी पर फिल्म बनाना चाहते थे, जो दर्शकों को सीधा कनेक्ट करे। इस वजह से फिल्म बनाने में इतने साल लग गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट