Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bhopal: भोपाल में 5 महीने की बच्ची के पेट से निकले 300 ग्राम के दो भ्रूण, दुनिया में 200 ही ऐसे केस

Bhopal: भोपाल में 5 महीने की बच्ची के पेट से निकले 300 ग्राम के दो भ्रूण, दुनिया में 200 ही ऐसे केस

Bhopal Child Fetus In Fetu Disease: राजधानी भोपाल में 5 महीने की बच्ची के पेट से 300 ग्राम के दो भ्रूण मिले हैं। डॉक्टरों ने बच्ची का ऑपरेशन कर दोनों भ्रूण को निकाल दिया है। फिलहाल बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची एक विशेष बीमारी से ग्रसित थी। दुनिया में अब तक ऐसे 200 मामले आए हैं। इस बीमारी को फीटस इन फीट कहा जाता है। भोपाल एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली बच्ची है। इसके पेट में पिछले चार महीने से दोनों भ्रूण तेजी से बढ़ रहे थे, जिससे दिनभर मासूम रोती रहती थी। इस कारण से भ्रूण को निकालने के ऑपरेशन किया गया।

बच्ची के परिजनों का कहना कि बेटी की बीमारी के बारे में उन्हें समझ नहीं थी। जब भोपाल एम्स में जांच कराई तो फीटस इन फीटू बीमारी की जानकारी हुई। इसके बाद एम्स में डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ. रोशन चंचलानी, डॉ. अंकित, डॉ. जैनब अहमद, डॉ. प्रतीक और डॉ. प्रीति ने बेटी का सफल ऑपरेशन किया।

Bhopal: भोपाल में 5 महीने की बच्ची के पेट से निकले 300 ग्राम के दो भ्रूण, दुनिया में 200 ही ऐसे केस

फीटस इन फीटू बीमारी क्या है

फीटस इन फीटू एक विकृति है। इसे वैज्ञानिक भाषा में पैरासाइटिक ट्विन नाम से जाना जाता है। इसकी पहचान करने के लिए विशेषज्ञों के पास प्राथमिक जांच में अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन का इस्तेमाल किया जाता है। अमूमन 5 लाख बच्चों में से एक में यह बीमारी पाई जाती है। पूरी दुनिया में इस तरह के 200 केस सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट