Mradhubhashi
Search
Close this search box.

91 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले हुए दर्ज, वैक्सीन ने भी पकड़ी रफ्तार

Coronavirus: कोरोना के मोर्चे से लगातार अच्छी खबरें आ रही है। मंगलवार को कोरोना वायरस के सिर्फ 42 हजार 640 नए मामले आए हैं जो पिछले 3 महीने से भी ज्यादा समय में सबसे निचले स्तर पर है।

50 हजार से नीचे आया आंकड़ा

कोरोना के मोर्चे से लगातार सुकुनभरी खबरें आ रही हैं। 91 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना वायरस के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस तरह कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 6 लाख 62 हजार 521 रह गए हैं यानी कोरोना का इलाज करवा रहे मरीजों का आंकड़ा घटकर 7 लाख से नीचे आ गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 1167 मरीजों को अपनी जान गंवाना पड़ी है।

रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी

देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 89 हजार 302 पर पहुंच गया है। अब तक देश में कुल 2 करोड़ 89 लाख 26 हजार 38 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें से 81 हजार 839 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16 लाख 64 हजार 360 नमूनों की जांच की गई है।इस तरह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना के कुल 39 करोड़ 40 लाख 72 हजार 142 नमूने जांचे जा चुके हैं।

कोरोना के कम होते खौफ के बीच देश में वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ी है और तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन इस बीत विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो तीसरी लहर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट