Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रिश्वत की राशि लेते कार्यपालन यंत्री को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

भोपाल। भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर जबलपुर लोकायुक्त ने एनएचएम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ऋषभ कुमार जैन को रंगे हाथ 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन्होंने सिवनी में बन रहे अस्पताल निर्माण कार्य के मामले में ठेकेदार से भुगतान के बदले में रिश्वत मांगी थी।

हबीबगंज स्टेशन से तीन लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए कार्यपालन यंत्री ऋषभ कुमार जैन सतपुड़ा भवन में पदस्थ हैं। 3 लाख रुपये की रिश्वत की मांग होने के बाद ठेकेदार छेदीलाल विश्वकर्मा जो जबलपुर में ठेकेदार है वह रिश्वत देने के लिए हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा था।वही लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ लिफाफे के साथ आरोपी ऋषभ जैन जो की एनएचएम में प्रभारी कार्यपालन यंत्री हैं उन्हें पकड़ा लिया। लोकायुक्त ने रंगे हाथ 2 लाख रुपये कैश और एक लाख का चेक जप्त किया हैं।आरोपी इंजीनियर ने बताया कि उसे फंसाया गया है उसे तो पता ही नहीं था कि उसे क्यों बुलाया है। वह बुलाने पर चला गया और फिर उसके हाथ में उसने अचानक से लिफाफा दे दिया और उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि फ़िलहाल कार्रवाई जारी है। आने वाले समय में कई और बड़े खुलासे हो सकते है।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मो. ताहिर खान की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट