Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Lockdown: प्रदेश में अब 50 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे सिनेमाघर, रेस्टोरेंट पर लगा प्रतिबंध भी हटा

भोपाल। मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होने के बाद अब राज्य सरकार ने लॉक डाउन के नियमों में कुछ और रियायत दी है। अब प्रदेश में शादी समारोह में 100 लोग और अंतिम संस्कार में 50 लोग शामिल हो सकेंगे। बाजार रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी।

100 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे रेस्टोरेंट

बड़ी बात ये है कि अब सिनेमा घरों का संचालन भी शुरू होगा। हालांकि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही अभी सिनेमाघर खुलेंगे। रेस्टोरेंट पर लगा प्रतिबंध भी हटा लिया गया है। अब 100 प्रतिशत क्षमता से रेस्टोरेंट खुल सकेंगे। सोमवार को भोपाल में हुई कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद ये छूट देने का फैसला किया गया। एमपी में 12 जुलाई की स्थिति में कोरोना के कन्फर्म केस मात्र 18 और एक्टिव केस केवल 296 हैं। प्रदेश के 44 जिलों में कोरोना का कोई प्रकरण नहीं है। केवल आठ जिलों में एक-दो प्रकरण हैं। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने कुछ और गतिविधियों में छूट देने का निर्णय लिया है।

कोरोना को लेकर सतर्क रहने की सलाह

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण की दर कम नहीं हो रही है। अगस्त में एक बार फिर केस बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। इसलिए जरूरी है कि जिलों के प्रभारी मंत्री और अधिकारी सतर्कता और सक्रियता बनाए रखें। इसके साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए जनता को प्रेरित किया जाए।

176 ऑक्सीजन प्लांट में से 25 शुरू

बैठक में कहा गया कि कोरोना संक्रमण को लेकर भोपाल और इंदौर पर विशेष नजर रखी जाए। प्रदेश में स्थापित हो रहे कुल 176 ऑक्सीजन प्लांट में से 25 शुरू हो गए हैं और शेष सभी प्लांट 15 सितम्बर तक शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जरूरी तैयारियों पर प्रभारी मंत्रियों को नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 18 साल से ऊपर की 37 फीसदी आबादी का टीकाकरण हो चुका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट