Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Laung Ke Upay: किस्मत चमका देगा लौंग(Laung), इस नवरात्रि पर जरूर आजमाएं

Laung Ke Upay: किस्मत चमका देगा लौंग, इस नवरात्रि पर जरूर आजमाएं

Navratri 2023 Start: शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। मां दुर्गा के स्वागत को लेकर तैयारियां शुरू हैं। नवरात्रि के नौ दिन माता दुर्गा को समर्पित हैं। इस पर्व के दौरान भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं।

आप भी माता की कृपा चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर फायदेमंद हो सकता है। इसमें हम उन उपाय को बता रहे, जो सर्वविद्या को सबसे प्रिय हैं। इस उपाय से मां दुर्गा प्रसन्न होंगी और भाग्य चमक जाएगा। देवी जया को लौंग बेहद प्रिय है। पूजा में लौंग चढ़ाने का खास महत्व है। नवरात्रि में लौंग के उपाय बहुत कारगर होते हैं।

नौकरी तलाश रहे लोगों को मिलेगी सफलता

नौकरी की तलाश कर रहे और सफलता नहीं मिल रही तो नवरात्रि के उपाय कारगर हैं। इस दौरान प्रतिदिन सात बार लौंग(Laung) का एक जोड़ा अपने सिर से उतारकर मां दुर्गा के चरणों में रखें। इससे नौकरी संबंधी समस्याएं दूर होंगी। नवरात्रि के दौरान पीले कपड़े में पांच इलायची और पांच सुपारी के साथ एक लौंग(Laung) रखें और मां दुर्गा को चढ़ाएं। अगली सुबह स्नान कर इन सामग्रियों को कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। इससे सुख-समृद्धि आएगी।

राहु-केतु का प्रभाव अशुभ

राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से राहत पाने को नवरात्रि में लौंग(Laung) का उपाय बेहद कारगर हैं। इसके लिए हर दिन शिवलिंग पर लौंग(Laung) अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी। आपके ऊपर छाया ग्रहों के प्रभाव दूर होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट