Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला हुआ रद्द

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा और आखिरी टेस्ट रद्द हो गया है। कोरोना के फैलते संक्रमण की वजह से यह फैसला किया गया। पहले मौसम विभाग ने पहले दो दिन बारिश की चेतावनी दी थी, जो सीरीज में 2-1 से चल रही भारतीय टीम के लिए खुशी की बात थी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना था। इसके साथ ही विराट कोहली सीरीज जीतकर आस्ट्रेलिया (2018-19) और इंग्लैंड (2021) में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए।

भारत

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव , केएल राहुल, रिधिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, शारदुल ठाकुर।

इंग्लैंड

जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, मोईन अली, जोनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिनसन, सैम कुरेन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच, ओली पोप, डेविड मलान, क्रेग मलान।

मैनचेस्टर में भारत का अभ्यास रद्द

मैनचेस्टर में भारतीय क्रिकेट टीम के अभ्यास को रद्द कर दिया गया है। ट्रेनिंग को रद्द करने की वजह एक स्पोर्ट स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद टीम इंडिया के अभ्यास सत्र को रद्द करने का फैसला लिया गया। यह जानकारी बीसीसीआई सूत्र ने दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। कोरोना संक्रमित पाए गए शख्स टीम के फिजियो योगेश परमार है। कोरोना का ये मामला शुक्रवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले आया है। योगेश से पहले टीम इंडिया के फीजियो नितिन पटेल पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को अब इंग्लैंड के फीजियो को मदद लेनी होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट