Mradhubhashi
Search
Close this search box.

किसान के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी, यह बड़े अफसर भी हैं इसमें शामिल

किसान परिवार से साथ हुई धोकाधड़ी

बुरहानपुर. नेपानगर से धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें किसान परिवार के साथ 42 लाख रूपए के गबन की बात सामने आई हैं। धोखाधड़ी के इस मामले में 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें तत्कालीन नेपानगर एसडीएम विशा माधवानी भी शामिल है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. आंनद दीक्षित ने इस मामले में बुरहानपुर कलेक्टर को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद की गई जाँच में एडीएम ने तत्कालीन नेपानगर एसडीएम विशा माधवानी समेत उनके लिपिक पंकज पाटे, बैंक मैनेजर अशोक नागनपुरे, बैंककर्मी अनिल पाटीदार, होमगार्ड जवान सचिन वर्मा समेत इम्तियाज खान, संजय मावश्कर, फिराज खान को दोषी पाया हैं। नेपानगर पुलिस ने सभी 9 लोगों पर धोखाधड़ी समेत सरकारी पैसों का गबन और आपराधिक षडयंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया हैं। फिलहाल मामला प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में है, अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाती हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट