Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kisan Andolan: राकेश टिकैत का एलान, दिल्ली में नहीं होगा कल चक्काजाम

Kisan Andolan: पिछले कुछ दिनों से किसान आंदोलन से परेशान दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि छह फरवरी को दिल्ली में चक्का जाम दिल्ली में नहीं होगा।

6 फरवरी को दिल्ली में नहीं होगा चक्काजाम

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान 6 फरवरी को दिल्ली में चक्काजाम करने जा रहे थे, राकेश टिकैत ने अब इससे इंकार किया है और कहा है कि कल सभी प्रदर्शनकारी अपनी-अपनी जगहों पर चक्काजाम करेंगे और यह सब शांतिपूर्ण तरीके से होगा। इससे पहले किसान नेताओं ने चक्का जाम करने का ऐलान किया था। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा था कि छह फरवरी को देशभर में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन होगा। इसके साथ ही, दोपहर 12 बजे से लेकर तीन बजे तक चक्काजाम किया जाएगा।

दिल्ली की सीमा पर जमे हुए हैं किसान

किसान संगठनों ने चक्का जाम का एलान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया था। इसमे एमएसपी से लेकर इंटरनेट को चालू करने तक की मांग शामिल है। गौरतलब है सिंघु, गाजीपुर और टाकरी बार्डर पर कई दिनों से किसान डेरा डाले हुए हैं और केंद्र सरकार से अपनी मांग पूरी करने का दबाव बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट