नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक में आज रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को यथावत रखने का फैसला किया है। फिलहाल रेपो रेट 4 और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसद पर बरकरार है। इसके साथ ही बैंक रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की तरह ही 4.25 फीसद पर है।
MPC also decided to continue with an accommodative stance of monetary policy as long as necessary, at least through the current financial year and into next year to revive growth on a durable basis and mitigate the impact of COVID-19: RBI Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/M1eJImfPyz
— ANI (@ANI) February 5, 2021
मौद्रिक नीति समिति की हुई बैठक
ऐसा लगातार चौथी बार हो रहा है जब मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दर को यथावत रखने का फैसला किया है। इससे पहले, 22 मई को दरों में परिवर्तन किया गया था। छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की यह 27वीं बैठक थी। तीन फरवरी से समिति की यह तीन दिवसीय बैठक प्रारंभ हुई थी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2020-21 की चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति संशोधित किया गया है और इसके 5.2 फीसद पर रहने का अनुमान है ।
MPC (Monetary Policy Committee) voted unanimously to leave policy repo rates unchanged at 4%: RBI Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/PUDdF25OOe
— ANI (@ANI) February 5, 2021
जीडीपी वृद्धि दर 10.5 फीसद रहने का अनुमान
आरबीआई गवर्नर ने इस अवसर पर कहा कि आर्थिक वृद्धि को लेकर परिदृश्य अब बेहतर हो रहा है। मुद्रास्फीति चार फीसद के दायरे में आ गई है और अगले वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 10.5 फीसद रहने का अनुमान है। फिलहाल रेपो दर 4 प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा दर 4.25 प्रतिशत पर बरकरार है।