Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MPC: RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, बेहतर अर्थव्यवस्था की जताई उम्मीद

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक में आज रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को यथावत रखने का फैसला किया है। फिलहाल रेपो रेट 4 और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसद पर बरकरार है। इसके साथ ही बैंक रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की तरह ही 4.25 फीसद पर है।

मौद्रिक नीति समिति की हुई बैठक

ऐसा लगातार चौथी बार हो रहा है जब मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दर को यथावत रखने का फैसला किया है। इससे पहले, 22 मई को दरों में परिवर्तन किया गया था। छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की यह 27वीं बैठक थी। तीन फरवरी से समिति की यह तीन दिवसीय बैठक प्रारंभ हुई थी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2020-21 की चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति संशोधित किया गया है और इसके 5.2 फीसद पर रहने का अनुमान है ।

जीडीपी वृद्धि दर 10.5 फीसद रहने का अनुमान

आरबीआई गवर्नर ने इस अवसर पर कहा कि आर्थिक वृद्धि को लेकर परिदृश्य अब बेहतर हो रहा है। मुद्रास्फीति चार फीसद के दायरे में आ गई है और अगले वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 10.5 फीसद रहने का अनुमान है। फिलहाल रेपो दर 4 प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा दर 4.25 प्रतिशत पर बरकरार है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट