Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाराज का राजधर्म : राजघराने से पहली बार किसी ने उठाई झाड़ू, सफाईकर्मी के छुए पैर

ग्वालियर। ग्वालियर में शनिवार को वो हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ। सिंधिया राजघराने से पहली बार किसी महाराज ने सड़क पर झाड़ू लगाई। ग्वालियर के महाराज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजधर्म का पालन करते हुए सड़कों पर झाड़ू लगाकर कचरे को भी उठाया । उन्होंने शनिवार सुबह वार्ड-58 की एक गली में साफ-सफाई की, साथ ही सफाईकर्मी के पैर भी छुए। सिंधिया का यह नया रूप भाजपा आने के बाद ही दिखा। उनको 11 मार्च को भाजपा में शामिल हुए दो साल हो चुके हैं। पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को साकार रुप देने और ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए सिंधिया पूरी तरह से कमर कस चुके हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि साफ-सफाई के लिए संकल्पित होना बेहद आवश्यक है। आप अगर अपना शहर स्वच्छ रखेंगे तब ही पूरे देश को साफ रखा जा सकेगा। इससे न केवल शहर साफ दिखता है, बल्कि स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। उन्होंने ग्वालियर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर नागरिकों को शहर स्वच्छ रखने का संकल्प दिलवाया।
झाड़ू लगाने से पहले सिंधिया ने महाराज बाड़े पर तीन सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया। स्वच्छता अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाई। लोगों को प्रेरित किया कि वे भी अपने-अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाएं। इस दौरान सांसद विवेक शेजवलकर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

सिंधिया ग्वालियर को साफ-सुथरा बनाने के लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इंदौर के स्वच्छता मॉडल को समझने के लिए ग्वालियर नगर निगम की टीम को भी वहां भेजा था, लेकिन यह उतना कारगर साबित नहीं हुआ, जितनी सिंधिया को उम्मीद थी। अभी स्वच्छता को लेकर ग्वालियर के लोगों का फीडबैक केवल साढ़े तीन हजार है। ऐसे में अब ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुआई में स्वच्छता महोत्सव मनाया जा रहा है। सिंधिया का यह झाड़ू लगाना लोगों के बीच चर्चा में रहा।
शहर में निकाला स्वच्छता रथ

स्वच्छता महोत्सव वार्ड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इसका मकसद शहर में स्वच्छता का माहौल बनाना है। जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं स्वच्छता में सहभागिता के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान के तहत शहर के हर वार्ड में सुबह संबंधित वार्ड के किसी व्यक्ति विशेष या अन्य जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में स्वच्छता रथ निकाला गया। इसे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट