Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kia ला रही नई MPV Kia Carens जानें किन कारों को मिलेगी टक्कर

Kia New MPV Carens : एक बार फिर ग्राहकों के लिए बाजार में आने के लिए तैयार है Kia New MPV Carens। इस कार की डिमांड बाजार में इसलिए भी बड़ी है क्योंकि कार में 7 लोग आरम से सफर कर सकते है।

किआ मोटर्स ने Carens नाम से अपनी नई एमपीवी के लिए नाम रजिस्टर कराया है। अब तक ये खबर आ रही थी कि किआ की अगली एमपीवी भारत में Kia KY नाम से पेश हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किआ मोटर्स की अगली एमपीवी Kia Carens भारत में 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आएगी और यह भारत में प्रमुख रूप से Maruti Ertiga, Maruti Suzuki XL6, Mahindra Marazzo, Mahindra XUV700, Hyundai Alcazar और MG Hector Plus जैसी कारों से मुकाबला करेगी।

पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ पेश

Kia मोटर्स की अपकमिंग एसयूवी के संभावित इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें तो इसे पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। वहीं इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। हो सकता है कि इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी लगा हो, जो कि 159 पीएस की पावर और 191 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा।

अगले साल भारत में किआ अपनी नई एमपीवी लॉन्च कर सकती है

अपकमिंग Kia Carens के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसे नई-नई खूबियों के साथ पेश किया जा सकता है, जिनमें कनेक्टेड कार फीचर्स, एआई वॉयस कमांड, रोड साइड असिस्टेंस, लाइव वीइकल ट्रैकिंग के साथ ही बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और कई लेटेस्ट स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट