Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सतना पुलिस का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, बजरंग दल ने सीएसपी के निलंबन की मांग की

सतना। सतना में धर्मांतरण के शक में बवाल हो गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में दो कार्यकर्ताओं को जमीन पर लिटा-लिटाकर पीटा गया जिसके बाद पुलिस उनकी टांग पकड़कर घसीटते हुए थाने में ली गई।

बताया जा रहा है कि रविवार देर रात तक पिटाई के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने के सामने प्रदर्शन करते रहे थे, जिस पर पुलिस अफसरों ने मामले की जांच कराने की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ। धक्का-मुक्की के बीच एक गर्भवती कॉन्स्टेबल को चोट लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पिटाई में बजरंग दल के पांच कार्यकर्ता घायल हुए हैं। ये पूरा मामला सतना में नवरंग पार्क के सामने चर्च ऑफ गॉड जूड़ा हुआ है।

सुबह कुछ लोगों ने सूचना दी कि धर्मांतरण किया जा रहा है, इसके बाद यहां बजरंग दल के करीब 50 कार्यकर्ता पहुंच गए। सूचना के बाद सब-इंस्पेक्टर शैलेन्द्र पटेल भी फोर्स के साथ पहुंच गए। चर्च में देखा तो प्रार्थना चल रही थी, इसके बाद पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को बाहर कर दिया। सीएसपी और कोलगवां टीआई भी आए, तो बातचीत शुरू हुई। फादर ने कहा कि हर रविवार 9 से 11 बजे तक प्रार्थना होती है। हम वही कर रहे हैं। वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की, तो पता चला कि सभी स्वेच्छा से आए हैं।

सीएसपी ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को वहां से चलता कर दिया। इसके बाद शाम को थाने में बयान होने लगे। वहां मौजूद कुछ लोग सड़क पर टायर जलाकर चक्काजाम करने लगे। बयान दे रहे लोग भी सड़क पर आ गए। पुलिस की समझाइश के बाद भी नहीं माने, तो धक्का-मुक्की कर लगे। धक्का-मुक्की के दौरान गर्भवती कॉन्स्टेबल प्रियंका सिंह पटेल को चोट लग गई। आरोप है कि महिला आरक्षक को किसी का हाथ लग गया।

इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। यहीं से माहौल बिगड़ गया। पुलिस कर्मचारियों ने सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान का इशारा मिलते ही बजरंगियों की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई का वीडियो भी समाने आया है, जिसमें दिख रहा है कि पुलिस दो कार्यकर्ताओं को जमीन पर लेटाकर पीट रही है। बाद में उन्हें घसीटते हुए थाने के अंदर ले गई है। इस दौरान बजरंग दल के राजबहादुर मिश्रा, सचिन शुक्ला, सौरभ सिंह, ऋषभ शुक्ला, अनंत मिश्रा भी घायल हो गए।

घटना से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोलगवां थाना के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बजरंगी सतना सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान और कोलगवां टीआई डीपी सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच एसपी नेएडिशनल एसपी एसके जैन को सौंपी है।


ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट