Mradhubhashi
Search
Close this search box.

करणी सेना की चेतावनी- 4 बजे तक मांगे नहीं मानी तो घेरेंगे विधानसभा

भोपाल. करणी सेना ने आर्थिक आधार पर आरक्षण सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में अपना महा आंदोलन शुरू किया। रविवार को जंबूरी मैदान में हो रहे इस आयोजन में मध्यप्रदेश के अलावा हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं। करणी सेना की प्रमुख मांगें एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर किसानों की फसल के भाव तय करना है। आयोजन के दौरान सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 4 बजे तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम विधानसभा घेरेंगे। हजारों की संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता जंबूरी मैदान में जुटे हुए हैं।

करणी सेना ने चेतावनी दे दी है कि अगर आज शाम 4 बजे तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो करणी सेना विधानसभा का घेराव करेगी। जंबूरी मैदान में आयोजित इस आंदोलन में सैंकड़ों गाडिय़ों में भरकर हजारों लोग आए हैं, इस कारण पूरा मैदान खचाखच भर गया है, एक तरफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए करणी सैनिक तो दूसरी और वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लगी है। भोपाल में होने वाले आंदोलन में शामिल होने के लिए शनिवार से करणी सैनिक आने लगे थे, करणी सैनिकों के आने का दौर लगातार जारी है, जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है करणी सैनिकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट