Mradhubhashi
Search
Close this search box.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की TRP गिरी, 14 साल बाद बंद होगा सीरियल?

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक पॉपुलर शो है. लगभग 14 साल से चले आ रहे इस सिटकॉम की टीआरपी हमेशा ही हाई रही है. लेकिन पिछले कुछ समय से शो से कई लोगों ने एग्जिट लिया है. हाल ही में तारक मेहता सीरियल को डायरेक्ट कर रहे मालव राजदा ने भी अलविदा कह दिया है. माना जा रहा है कि इससे शो की टीआरपी में बड़ा नुकसान हो सकता है. लेकिन इस बात से शो का हिस्सा रही रीटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहुजा ने इस बात पर अहसमति जताई. 

After COVID, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma Shoot Faces Another Major Blow?

बता दें, प्रिया आहुजा (Priya Ahuja) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रीटा रिपोर्टर के किरदार निभा रही थीं. उन्होंने काफी पहले ही शो को छोड़ दिया था. प्रिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि शो की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि टीआरपी से उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता, शो को लोग खूब पसंद करते हैं. टीआरपी ऊपर-नीचे होती रहती है.

रीटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहुजा ने इंटरव्यू में कहा, “मुझे कभी ये टीआरपी का नंबर गेम समझ नहीं आया. मुझे नहीं लगता है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो बंद होने जा रहा है. टीआरपी ऊपर-नीचे होती रहती है. लोग टीवी शो के अलावा बहुत सारी चीजें देखते हैं. आजकल लोग टीवी पर शो देखने के बजाय एप्स (ओटीटी प्लेटफॉर्म) पर अपनी सहूलियत के हिसाब से चीजें देखना पसंद करते हैं.”

दिशा वकानी के रिप्लेसमेंट पर की बात
प्रिया आहुजा ने आगे कहा, “हर कोई बिजी है, अपने बिजी शेड्यूल से फ्री होकर लोग अपने पसंदीदा शोज, वेब सीरीज या फिल्में देखने पसंद करते हैं.” प्रिया ने दिशा वकानी के शो छोड़ने और उनके रिप्लेसमेंट पर भी बात की. उन्होंने कहा, “कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो ऑडियंस पर अपनी अलग ही छाप छोड़ते हैं. लोगों को उस किरदार की आदत हो जाती है. लेकिन मेरा मानना है कि वे लोग उस किरदार से ज्यादा शो के आदी होते हैं.”

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट