Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kannur Helicopter crash: 6 और शवों की हुई पहचान, सैन्य सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

Kannur Helicopter crash: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले 6 और जवानों की पहचान हो गई है। इनमें से चार वायु सेनाकर्मी है और दो थलसेना के जवान हैं।

आज होगा अंतिम संस्कार

सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि सभी शहीदों का उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद सैनिकों की पार्थिव देह को पहले दिल्ली कैंट स्थित बेस अस्पताल में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद इनके शरीर को हवाई मार्ग से अंतिम संस्कार के लिए इनके गृह स्थानों पर रवाना किया जाएगा। भारतीय सेना के मुताबिक, आज सुबह परिवार के करीबी सदस्यों को उनके शव सौंप दिए गए।

गृहक्षेत्र रवाना होंगे शव

भारतीय सेना के तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक जेडब्ल्यूओ प्रदीप का शव सुबह 11 बजे सुलूर, विंग कमांडर चौहान का पार्थिव शरीर सुबह 9:45 बजे आगरा, जेडब्ल्यूओ दास का शव दोपहर 1 बजे भुवनेश्वर, लांस नायक बी साई तेजा का पार्थिव शरीर दोपहर 12:30 बजे बेंगलुरु और लांस नायक विवेक कुमार का पार्थिव शरीर गग्गल करीब 11:30 पहुंचने की संभावना है।

13 सैन्यकर्मी हुए थे शहीद

गौरतलब है इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित कुल 13 सैन्यकर्मियों की जान चली गई थी। रावत और उनकी पत्नी सहित तीन शवों की पहचान हो गई थी, लेकिन छह और लोगों के शवों की पहचान DNA के द्वारा की गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट