Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election 2023: कमलनाथ(Kamalnath) ने इस खास जगह से शुरू किया चुनाव अभियान, अमित शाह के भी पहुंचने से सियासी पारा हाई

MP Election 2023: कमलनाथ ने इस खास जगह से शुरू किया चुनाव अभियान, अमित शाह के भी पहुंचने से सियासी पारा हाई

Kamal Nath Election Campaign: मध्य प्रदेश की हॉट सीट इंदौर का सियासी पारा आज दोगुना ऊंचा हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ(Kamalnath) ने इंदौर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनावी अभियान का आगाज किया। इस दौरान कमलनाथ के साथ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरेंद्रसिंह राजा वडिंग भी थे।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह भी इंदौर पहुंचे। उन्होंने शाह ने कांग्रेस जमकर पर जमकर निशाना साधा और अपने उम्मीदवार को भारी मतों से जीताने की अपील जनता से की। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ(Kamalnath) को सेठ बताया। शिवराज ने कहा कि हम रोजगार के लिए राजनीति नहीं करते। आप करते होंगे। कमलनाथ का बिना नाम लिए शिवराज ने कहा आप कॉर्पोरेट जगह से हैं। अरबपति हैं। सेठ हैं। काम करने का स्टाइल अलग है। आपको जनता से कोई लेना-देना नहीं है। हमारे लिए तो राजनीति सेवा का साधन है। दरअसल शिवराज रेहटी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

कमलनाथ(Kamalnath) ने शिवराज को ठगराज बताया

कमलनाथ(Kamalnath) ने कहा- प्रदेश में इतना भ्रष्टाचार है कि आपके पास 50 एकड़ जमीन है और आप पैसे देंगे तो उसे भी बीपीएल केटेगेरी में शामिल किया जाएगा। शिवराज चौहान 10-10 घोषणाएं करते हैं। मैं कहता हूं एक-एक लाख पदों को भरने की घोषणाएं मत करिए, केवल रिक्त पदों को भर दीजिए। उन्होंने शिवराज को ठगराज बताया और कहा कि पांच महीने में घोषणा और भ्रष्टाचार की मशीन की स्पीड डबल हो गई

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट