Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kabul Blast: 13 अमेरिकी कमांडो सहित 100 से ज्यादा की मौत, बाइडन ने कहा, ‘हम नहीं भूलेंगे’

Kabul Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए एक भीषण धमाके में 13 अमेरिकी जवानों सहित 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस धमाके के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, ‘हम माफ नहीं करेंगे। हम नहीं भूलेंगे। हम चुन-चुनकर तुम्हारा शिकार करेंगे और मारेंगे। आपको इसका अंजाम भुगतना ही होगा।’

नहर का पानी हुआ लाल

आतंकी हमला उस वक्त किया गया जब बड़ी संख्या में लोग काबुल एयरपोर्ट पर विदेश जाने के लिए इकट्ठा हुए थे। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी सेना के 60 से अधिक जवान घायल हुए हैं और इनकी संख्या बढ़ सकती है। एक हमलावर ने उन लोगों को निशाना बनाकर हमला किया जो गर्मी से बचने के लिए घुटनों तक पानी वाली नहर में खड़े हुए थे। विस्फोट से शव पानी में बिखर गए और नहर का पानी लाल हो गया। अमेरिका के एक सैन्य अधिकारी के मुताबिक निश्चित तौर पर माना जा रहा है कि काबुल हवाई अड्डे के पास हुए हमले के पीछे आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट का हाथ है।

आईएसआईएस-के ने ली जिम्मेदारी

काबुल में इस्लामिक स्टेट के और हमले होने की आशंका जताई जा रही है। काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमलों की जिम्मेवारी आतंकी संगठन आईएसआईएस-के ने ली है। इस आतंकी संगठन ने टेलीग्राम अकाउंट के जरिए धमाके की जिम्मेदारी ली है। हालांकी इन धमाकों के बाद भी अमेरिका अपना निकासी अभियान नहीं रोकेगा और अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को निकालने का काम जारी रहेगा।

दो आत्मघाती हमले हुए

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि काबुल हवाईअड्डे पर हुए हमलों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच मिलीभगत का अब तक कोई सबूत नहीं मिला है। वहीं, रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हवाईअड्डे के पास दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों ने भीड़ को निशाना बनाकर हमला किया। अफगानिस्तान में अस्पतालों का संचालन करने वाली इटली की एक संस्था ने कहा कि वे हवाईअड्डे पर हमले में घायल लोगों का उपचार कर रहे हैं

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट