//

जूनियर डॉक्टरों ने शासन प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप , जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी

इन्दौर। जूनियर डॉक्टरों द्वारा तीसरे दिन भी अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल जारी की गई। इसी के साथ भोपाल में जूनियर डॉक्टर के घर पर हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर सरकार सहित शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है ।


सरकार हमें लिखित में मांगे मानने का लेटर पास कर दे तो हम हड़ताल खत्म कर देंगे

इंदौर में जूनियर डॉक्टरों द्वारा तीसरे दिन भी सभी स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर हड़ताल की। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि सरकार हमें लिखित में मांगे मानने का लेटर पास कर दे तो हम हड़ताल खत्म कर देंगे। साथ ही भोपाल में डॉ हरीश पाठक के घर पर पुलिस के पहुंचने पर और परिवार वालों के साथ अमानवीय व्यवहार करने पर भी शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है ।

जूनियर डॉक्टरों का कहना है, कि वह काफी शांतिपूर्वक तरह से काम बंद कर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है, जिसके चलते शहर सहित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी चिंताजनक असर पड़ रहा है ।