Mradhubhashi
Search
Close this search box.

झाबुआ कलेक्टर ने मध्यप्रदेश श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के कार्यो का किया निरीक्षण

झाबुआ। जिले के कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा जनपद पंचायत मेघनगर में मध्यप्रदेश श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत कार्यो का निरीक्षण किया।

ग्राम कचलदरा मेघनगर में माननीय विधायक वीरसिंह भूरिया भी उपस्थित थे। मिश्रा ने मध्यप्रदेश श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत मुनिया फलिया बाउन्ड्रीवाल कचलदरा जिसकी लागत 4.80 लाख है का निरीक्षण किया एवं मुनिया फलिया चेक डेम कचलदरा जिसकी लागत 19.15 लाख है का भी जायजा लिया एवं निर्देश दिए की यहां पर व्यवस्था में आवश्यक सुधार करें। जिससे यहां का जल शुद्ध भी हो, इसी तरह ग्राम कचलदरा ग्राम पंचायत प्राथमिक शाला बाउन्ड्रीवाल जिसकी लागत 8.20 लाख है का निरीक्षण किया एवं यहां पर जो अव्यवस्था थी उसका तत्काल निराकरण तहसीलदार मेघनगर को करने के निर्देश दिए।

स्कूल की बाउन्ड्रीवाल तत्काल पूर्ण करें एवं आस-पास के रहवासियों के लिए पृथक से व्यवस्थित रूप से निकासी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम कचलदरा में बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। जिसकी लागत 14.63 लाख है। यहां पर व्यवस्था को सुधार करने के निर्देश दिए। ग्राम रामपुरा में भी मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी 108 लाख की निर्मित हो चुकी है। तत्काल आवश्यक व्यवस्थाए कर पेयजल प्रदान करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पतरा में भी मिशन के अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र का भी अवलोकन किया एवं ग्वाली ग्राम पंचायत में प्राथमिक, माध्यमिक शाला बाउन्ड्रीवाल जिसकी लागत 4.85 लाख है तत्काल पूर्ण करें एवं आवश्यक बाधाए दूर करने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए।

मिश्रा ने ग्रामीणो से रूबरू चर्चा की जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं जो हितग्राही पलायन पर गए है उनसे संपर्क कर तत्काल आवास पूर्ण करें अन्यथा उनके आवास निरस्त करें और जो पात्र हो उन्हें दिया जाए। किसी भी स्थिति में राशि प्राप्त कर आवास नहीं बनाना एक गंभीर अनियमित्ता के रूप में लेकर कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान तहसीलदार मेघनगर रविन्द्र चौहान, मध्यप्रदेश श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के प्रभारी अधिकारी अशोक पाटिदार, युवा सलाहकार सुश्री मोहिनी मौर्या, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर अंतरसिंह डावर, उपयंत्री अमित पटेल एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट