Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा जेवर हवाई अड्डा, जानिए इसकी खासियतें

Noida International Airport: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौतम बुद्ध नगर के जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है और उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर 2024 तक इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली-NCR में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा एक और विश्वस्तरीय एयरपोर्ट हो जाएगा।

3300 एकड़ जमीन पर 30 हजार करोड़ की लागत से बन रहा है

जेवर एयरपोर्ट कई विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा। जेवर एयरपोर्ट में कुल 5 रनवे होंगे, लेकिन पहले चरण में सिर्फ 2 रनवे बनेंगे। दूसरे चरण में पांचो रनवे बन जाएंगे। 3300 एकड़ जमीन पर इस एयरपोर्ट को 30 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। पहले चरण में दो रनवे नॉर्थ रनवे और साउथ रनवे बनाए जाएंगे। नॉर्थ रनवे 4 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा होगा और यहां से VVIP लोगों के विमान उड़ान भरेंगे। दोनों रनवे के आसपास कुल 186 विमानों के पार्किंग की व्यवस्था होगी।

मेट्रो या हाई स्पीड ट्रेन की भी सुविधा मिलेगी

इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रुप में दूसरे विकल्प भी मौजूद रहेंगे। इनके जरिए इस एयरपोर्ट पर आने वाले मुसाफिर मेट्रो या हाई स्पीड ट्रेन में सवार होकर करीब के शहरों में जा सकेंगे। मेट्रो स्टेशन के नजदीक हवाई यात्रियों के बैठने के लिए एक अलग से टर्मिनल की व्यवस्ता होगी। बारिश के पानी को जमा करने के लिए एक तालाब का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और आसपास के सभी प्रमुख सड़कों और राजमार्गों को भी जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट