Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मेघालय में कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक TMC में होंगे शामिल

शिलांग: मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है और बड़ी टूट के साथ राज्य में कांग्रेस की हालत काफी खराब हो गई है। सूत्रों के मुताबिक मेघालय में कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक TMC में चले गए हैं। टीएमसी ज्वॉइन करने वाले विधायकों में मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगमा भी शामिल है।

ममता बनर्जी के निशाने पर कांग्रेस

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त देने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निशाने पर अब कांग्रेस है। टीएमसी प्रमुख लगातार कांग्रेस के दिग्गजों को पार्टी में शामिल कर रही है। मेघालय में उसने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। मेघालय कांग्रेस के 17 विधायकों में से 12 विधायकों के TMC में शामिल होने की खबर है। ईस्ट खासी हिल्स जिले के मौसीनराम से विधायक शंगप्लियांग ने बुधवार को समाचार एजेंसी PTI से कहा कि “मेघालय में कांग्रेस के 17 में से 12 विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है. हम पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में औपचारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक दोपहर एक बजे एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे।

सोनिया गांधी से ममता बनर्जी ने नहीं की मुलाकात

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात करने के लिए दिल्ली गई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं की और कहा कि हर बार दिल्ली आने पर सोनिया गांधी से भेंट करना जरूरी नहीं है। शिलांग में एक अधिकारी के मुताबिक टीएमसी में शामिल होने वाले विधायकों के समूह ने विधानसभा अध्यक्ष एम लिंगदोह को विधायकों की सूची सौंपी है और उन्हें अपने फैसले से अवगत करवाया है।

कांग्रेसी दिग्गज टीएमसी में हुए शामिल

गौरतलब है इससे पहले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लिईजिन्हो फेलेरियो, कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र ललितेश पति त्रिपाठी, पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रही सुष्मिता देव और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस को अलविदा कह कर TMC में शामिल हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट