Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Janta Curfew Indore: जनता कर्फ्यू में दुकान खोलने पर प्रशासन हुआ सख्त की ये कार्रवाई

इंदौर: शहर में कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए जनता कर्फ्यू लागू किया गया है और प्रशासन इस जनता कर्फ्यू में लगातार सख्ती बरतता हुआ दिखाई दे रहा है। गुरूवार रात को भी प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए सियागंज की 6 दुकानो के साथ 3 दूध डेरी को सील किया है।

इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर से हो रही तबाही को काबू में करने के लिए जनता कर्फ्यू लागू किया गया है। जिसके तहत इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने सीमित समय में केवल आवश्यक वस्तुओं को संचालित करने की छूट देकर दूसरे व्यापार व्यवसाय बंद रखने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद इंदौर के सियागंज क्षेत्र में आधा दर्जन दुकाने संचालित की जा रही थी। जिनमे झूलेलाल ट्रेडर्स, श्री गुरु कृपा ट्रेडर्स, नरेश कुमार श्यामलाल ट्रेडर्स, आधुनिक मार्केटिंग, श्री सतनाम ट्रेडर्स, श्री कैलाश ट्रेडर्स शामिल है। प्रशासन ने इन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए इन्हे सील किया है। इसी के साथ प्रशासनिक अमले ने खातीवाला टैंक पर नन्दवंशी डेरी, गुलजार कॉलोनी की शंकर डेरी और असद डेरी को भी जनता कर्फ्यू के नियमों का उलंघन किए पाए जाने पर सील करने की कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट