/

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स का आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है मुकाबला, जानिए दोनों टीमों से जुड़ी कुछ खास बातें

Start

IPL 2021। IPL 2021 महासंग्राम के 22वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नंबर वन बनने के लिए मुकाबला करेगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। ऋषभ पंत की टीम DC पॉइंट्स टेबल में दूसरे और विराट कोहली की टीम RCB तीसरे स्थान पर है। जो टीम यह मैच जीतेगी वह टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।

दोनों टीमें है काफी मजबूत

रिकॉर्ड की बात की जाए, तो बेंगलुरु टीम ऑन-पेपर दिल्ली से मजबूत दिखाई देती है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 मैच हुए हैं। इसमें से RCB ने 15 और DC ने 11 मैच जीते हैं। हालांकि, पिछले 5 मैच की बात की जाए, तो दिल्ली ने बेंगलुरु को लगातार 4 मैच में हराया है। विराट की टीम पिछली बार 2018 में दिल्ली के खिलाफ जीत पाई थी। कोरोना की दूसरी लहार का कहर दोनों टीमों पर भी पड़ा है। दोनों टीम के कुछ अहम खिलाड़ी बायो-बबल छोड़कर अपने-अपने घर वापस लौट चुके हैं। इसमें RCB के एडम जम्पा और केन रिचर्ड्सन और दिल्ली के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। दोनों टीमों का मेन स्ट्रेंथ उनकी ओपनिंग जोड़ी है। दिल्ली के लिए शिखर धवन और शॉ, जबकि बेंगलुरु के लिए विराट और देवदत्त पडिक्कल टॉप फॉर्म में हैं।

मोटेरा स्टेडियम है बैटिंग फ्रैंडली

अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम बैटिंग फ्रैंडली रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए 5 टी-20 की 10 में से 8 पारियों में 150 से ज़्यादा का स्कोर बना था। इससे कम के स्कोर को डिफेंड करना यहां पर मुश्किल हो सकता है। इस सीरीज में टॉप-4 हाईएस्ट विकेट टेकर तेज गेंदबाज थे। पंजाब और कोलकाता के बीच हुए पिछले मैच में भी दोनों पारी में तेज गेंदबाजों को काफी मिली थी। एक्सपर्ट्स की माने तो आज के मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर बैटिंग करना पसंद करेंगे।