Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में बन रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल, भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग स्पर्धा भी में होगी

इंदौर। शहर में विकास प्राधिकरण द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल के निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसे लेकर मंगलवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया। यह स्विमिंग पूल 13 करोड़ 97 लाख की लागत से बनाया जाएगा।

इंदौर में विकास प्राधिकरण के तहत कई तरह के कार्य शहर में किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विगत कई दिनों से आधे अधूरे हालत में पड़े अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल को लेकर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित तमाम अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया।स्विमिंग पूल निर्माण को लेकर विकास प्राधिकरण द्वारा मार्च माह तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि भविष्य में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग स्पर्धा इंदौर में भव्य रूप से आयोजित की जा सके। इंदौर के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कि अनतर्राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल इंदौर में बनने जा रहा है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट