Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर से 17 महीने बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने जा रही है

इंदौर। इंदौर से 17 महीने बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने जा रही है। दुबई जा रही इस फ्लाइट का समय दोपहर 12:35 बजे है, लेकिन एयरपोर्ट अथारिटी के अनुसार यहां सुबह 6 से 6:30 बजे के बीच आना होगा। इस दौरान कोरोना की जांच के साथ लगेज चेक करने में भी समय लगेगा।

बताया जा रहा है कि दुबई के लिए 80 प्रतिशत बुकिंग पूरी हो गई है। इसके साथ ही बुधवार से यहां से देशभर में अन्य प्लाइट्स भी शुरू हो जाएंगी। जिसके लिए मंत्री और एयर इंडिया के अधिकारी भी यहां पहुंचेंगे। देवी अहिल्या एयरपोर्ट से बुधवार से शुरू होने वाली इंदौर-दुबई फ्लाइट की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें करीब 136 यात्री सवार होकर जाएंगे। यहां से फ्लाइट बेंगलुरू जाएगी। जिसमें कुछ यात्री वहीं से दुबई के लिए विमान में सवार होंगे। अधिकारियों के मुताबिक टर्मिनल में प्रवेश लेते ही सबसे पहले डिपार्चर गेट के पास काउंटर पर जाना होगा। इसके बाद रैपिड टेस्ट होगा। जिसकी रिपोर्ट करीब 30 मिनट में आएगी। यहां एक यात्री की जांच में करीब 5 मिनट का समय लगेगा। पूरी जांच में करीब 3 घंटे का समय लग जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट