Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore: NEET UG में Sanika Agarwal ने हासिल की 29वीं रैंक, प्रदेश में किया टॉप

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी के परिणाम बुधवार रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जारी किए। इंदौर की सानिका अग्रवाल ने इसमें आल इंडिया 29वीं रैंक प्राप्त की। प्रदेश में भी सानिका नीट यूजी में पहले पायदान पर हैं। छात्रा श्रेणी में सानिका को आल इंडिया 12वीं रैंक मिली है। सानिका का सपना देश के सबसे टाप मेडिकल कालेज में प्रवेश लेना था। वे दिल्ली एम्स से शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं।

सानिका ने बताया कि दो वर्ष से मेडिकल परीक्षा की पढ़ाई कर रही थी। कोरोना महामारी के कारण तैयारी आनलाइन माध्यम से करनी पड़ी। इसमें कई तरह की परेशानी आई। सानिका समाजसेवा करना चाहती हैं, इसलिए मेडिकल क्षेत्र को चुना। पिता सपनेश अग्रवाल साफ्टवेयर इंजीनियर हैं और माता सोनल अग्रवाल गृहणी हैं। परिवार में छोटा भाई सानिध्य अग्रवाल है। सानिका ने बताया कि माता एमएससी कर चुकी हैं और उनसे परीक्षा की तैयारी में काफी मदद मिली। वे डाक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट