Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सनी लियोन की फिटनेस का राज़ है यह साधारण चीज़

सनी रोजाना सुबह उठकर लगभग 20-30 मिनट सैर करती हैं, ताकि उनका मूड पूरा दिन अच्छा बना रहे और सकारात्मक महसूस करें। अपने फैंस को भी वो सुबह की सैर करने की सलाह देती है।

सुबह की ताजी हवा लेने से न केवल मूड अच्छा रहता बल्कि पूरा दिन भी एनर्जेटिक महसूस होता है। वहीं सनी पेट के निचले हिस्से की फिटनेस के लिए साइकिलिंग करती हैं।

ऐसा करने से उनकी नीचले हिस्से की मसल्स भी मजबूत होती और एब्स में कसावट आती है। इसके अलावा साइकिलिंग से आपकी बॉडी में नए ब्रेन सेल्‍स बनते है जिससे ब्रेन पावर बढ़ती है और दिल भी मजबूत रहता है।

दरअसल, कई बार सनी शूट्स के चलते जिम के लिए टाइम नहीं निकाल पाती। ऐसे में वो घर पर ही योग अभ्यास कर लेती हैं। उऩका मानना है कि योग करने से तन और मन दोनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट