Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर पुलिस तैयार करेगी युवाओं की बिग्रेड, शहर के पूर्वी क्षेत्र से होगी प्लान की शुरूआत

इंदौर। इंदौर में अपराध के ग्राफ में कमी लाने की तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में कई सालों से पुलिस को सहयोग कर रही नगर सुरक्षा समिति को नए स्वरूप में ढालने की तैयारी शुरू हो गई है। इसकी शुरूआत मंगलवार रात पूर्वी क्षेत्र के थानों से की गई।

दरअसल, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य न सिर्फ खास मौकों पर पुलिस के साथ फील्ड पर उतरते है, बल्कि कई क्षेत्रों में होने वाले अपराधों पर नजर रख पुलिस की भी मदद करते हैं। ऐसे में इंदौर में पुलिस ने अब नगर सुरक्षा समिति में थाना स्तर पर युवाओं को जोड़ने का अभियान शुरू कर दिया। इसके पहले चरण में पुलिस 20 युवाओं की टीम बनाकर उन्हें ट्रेनिंग देगी और साथ पुलिस की मदद करने वाली नगर सुरक्षा समिति की युवा विंग सायकिल पर सवार होकर अपनी-अपनी बीट में भ्रमण करेगी। मंगलवार रात को एसपी ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी आशुतोष बागरी ने नगर सुरक्षा समिति के नए स्वरूप की जानकारी मौजूद महिला व पुरूष सदस्यों को दी।

वही नगर सुरक्षा समिति से जुड़े रमेश शर्मा ने बताया कि इंदौर एसपी ने नगर सुरक्षा समिति को एफेक्टिव बनाने के लिए जो महा अभियान शुरू किया है उसमें नए लोगो को प्राथमिकता के साथ जोड़ा जाएगा। वही यंग ब्लड यदि ज्यादा ऊर्जा और अनुशासन से काम करता है तो इंदौर में पुलिस बल की कमी भी नहीं रहेगी। फिलहाल, युवाओं को पुलिसिंग में शामिल करने के लिए जो अनूठा कदम इंदौर पुलिस उठाने जा रही है उससे न सिर्फ नगर सुरक्षा समिति को मजबूती मिलेगी, बल्कि पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में भी कामयाब रहेगी।


मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट